Published: | Updated:

आज दिनांक 27 जून 2020 को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के दसवीं बोर्ड एवं 12वीं बोर्ड के परिणाम दोपहर 12:00 बजे लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में औपचारिक रूप से परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष 2020 में तकरीबन 5500000 विद्यार्थियों ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में हिस्सा लिया है जिनमें से लगभग 30 लाख 24 हजार विद्यार्थी दसवीं कक्षा के हैं तथा 27 लाख 72 हजार विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के हैं।

  • Issued on: 27 Jun 2020

UPSMP Exam ResultUPMSP Prayagraj Result on upsmp.edu.in


क्यों देरी हुई परिणाम घोषित करने में?

इतने बड़े पैमाने पर परिणाम घोषित करना बहुत ही बड़ा कार्य है और कोविड-19 के चलते यह और अधिक मुश्किल हो गया। और यही कारण है कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित करने में तकरीबन  2 महीने का अधिक समय लगा। हर वर्ष यह परिणाम अप्रैल के महीने में घोषित कर दिए जाते हैं जबकि इस वर्ष यह परिणाम जून के अंत में घोषित किए जा रहे हैं। स्वाभाविक तौर पर कारण कोविड-19 महामारी को ही बताया जा रहा है।


कहां उपलब्ध होंगे परिणाम:

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ तथा नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा http://upresults.nic.in/ पर घोषित किए जाएंगे।

इस वर्ष एक अलग अलग कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है जो कि है डिजिटल अंक तालिका उपलब्ध कराना, चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


यूपी बोर्ड डिजिटल अंकतालिका

हिंदुस्तान टाइम्स  के अनुसार  शिक्षा मंत्री ने कहा है अंक तालिका यूपी बोर्ड सेक्रेट्री द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित होंगी तथा उन पर विद्यार्थियों की फोटो भी होगी।

कोविड-19 के चलते विद्यार्थी उच्च स्तर की शिक्षा क्षेत्रों में प्रवेश ले सकें इस हेतु यह कदम उठाया जा रहा है।


डिजिटल अंकतालिका एवं डिजिलॉकर:

साथ ही यह कयास भी लगाया जा रहे हैं कि डिजिटल हस्ताक्षरित अंक तालिकाएं भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध होंगी।  गौरतलब है कि डिजीलॉकर पर फिलहाल केवल 2017 तक की अंक तालिका ही उपलब्ध हैं,  परंतु उम्मीद की जा रही है कि डिजिटल अंकतालिकाओं को लेकर परिषद और सजग होगी तथा आने वाले समय में सभी कार्य डिजिटल होंगे तथा  समय से डिजिटल हस्ताक्षरित अंकतालिका डिजी लॉकर पर उपलब्ध होंगी।


UPSMP के दिशा निर्देश:

यूपीएस एमपी के सचिव ने विज्ञप्ति जारी करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं कि कुछ  अवांछनीय तत्व स्वयं को कार्यालय का कर्मचारी बताकर विद्यार्थियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं तथा उनसे पैसे लेकर पास कराने की बात कर रहे हैं जिसके झांसे में विद्यार्थी बिल्कुल ना आए।


अकादमिक सत्र
2020
कक्षा
हाई स्कूल (10 वीं) और इंटरमीडिएट (12 वीं)
यूपी बोर्ड 10 वीं परीक्षा
दिनांक 18 फरवरी से 03 मार्च 2020 तक
यूपी बोर्ड 12 वीं परीक्षा
दिनांक 18 फरवरी से 06 मार्च 2020 तक
परिणाम
27 जून 2020 को जारी किया गया
परिणाम समय कक्षा 12 वीं
12:00 बजे
परिणाम समय कक्षा 10 वीं
01:30 बजे


यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं के टॉपर्स

NamePercentage
रिया जैन
96.67%
अभिमन्यु वर्मा
95.83%
योगेश प्रताप सिंह
95.33%


यूपी बोर्ड 12 वीं के टॉपर्स

NamePercentage
अनुराग मलिक
97%
प्रांजल सिंह
96%
उत्कर्ष शुक्ला
94.80%